[rohtak] - अंब्रेला पेट गिं प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाएं अनोखे डिजाइन
छात्राओं ने छाते को बनाया कैनवास, भरे रंग
रोहतक। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को अंब्रेला (छाता) को ही अपना कैनवास बना लिया। रंगों से छाते पर लैंडस्केप, कार्टून, कैरिकेचर, मौसम को दर्शाया और अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में इंटर क्लास प्रतियोगिता का आठवां दिन रहा।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता दीपांजलि ने की। छात्राओं ने अलग-अलग रंगों की अंब्रेला को वाटर कलर से पेंट किया। प्रतिभागियों ने अंब्रेला को फैबरिक कलर से आकर्षक डिजाइनों में पेंट किया। रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि कैनवास की बजाए आर्टिस्ट को अंब्रेला पर पेंट करना मुश्किल काम है। अंब्रेला पेटिंग आर्ट एक नई तकनीक है। प्राचार्य डॉ. आशा अहलावत ने कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से ही छात्राओं का छिपी हुई प्रतिभा निखरकर आती है। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. किरणबाला और डॉ. अमृता ने निभाई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tGOV8wAA