[rudraprayag] - कोट तल्ला अनुसूचित बस्ती की पेयजल योजना व स्टोर टैंक क्षतिग्रस्त
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत कोट मल्ला में बारिश से पेयजल योजना व स्टोर टैंक क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पेयजल योजना मरम्मत की मांग की है। ग्राम प्रधान सरोजनी देवी व सामाजिक कार्यकर्ता बिंदी लाल का कहना है कि बीते सप्ताह हुई तेज बारिश से अनुसूचित बस्ती की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि भू धंसाव से पेयजल टैंक को नुकसान पहुंचा है, जिससे पानी की सप्लाई ठप हो गई है। इस समस्या के चलते बस्ती के 25 परिवार गांव से डेढ़ किमी दूर हीतधार तोक के बरसाती स्रोत से अपने लिए पानी जुटा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन व जल संस्थान से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन व क्षतिग्रस्त टैंक मरम्मत की मांग की है। इधर, जलसंस्थान के ईई संजय सिंह ने बताया कि जल्द पेयजल योजना व टैंक का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SP-lrwAA