[rudraprayag] - जनता दरबार में 49 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
रुद्रप्रयाग। पुराने विकास भवन में आयोजित हुए जनता दरबार में फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि बुनियादी समस्याएं रखी। जनता दरबार में दर्ज 71 शिकायतों में से 49 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में हुए जनता दरबार में दूरस्थ क्षेत्रों से फरियादी पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन लाल ने वर्ष 2012 में चोपड़ा गांव में पानी का स्रोत व खेत न होने के बाद भी मनरेगा के तहत सिंचाई टैंक बनाने की शिकायत की। जिस पर बीडीओ अगस्त्यमुनि को ग्राम सभा द्वारा दिए गए प्रस्ताव की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए। धारतोंदला निवासी राम सिंह ने धारतोंदला में स्वच्छ भारत मिशन में प्रधानपति पर अनियमितता करने का आरोप लगाया। मामले में डीएम ने परियोजना निदेशक स्वजल, बीडीओ व न्याय पंचायत प्रभारी को जांच के आदेश दिए। सौड़ भटगांव निवासी राजेंद्र सिह ने लोनिवि द्वारा निर्मित सौरगढ़-बावई मोटरमार्ग के निर्माण से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। तिलवाड़ा निवासी अनीता ने गौरादेवी कन्या धन योजना का लाभ न मिलने, कुरझण निवासी कुंती देवी ने गौशाला निर्माण, रुद्रप्रयाग निवासी प्रवीण सेमवाल ने ललूडी से देवल मोटरमार्ग की स्थिति सुधारने की शिकायत दर्ज की। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए। डीएफओ मयंक शेखर, प्रभारी सीडीओ एनएस रावत, एसडीएम सदर देवानंद, डीडीओ ए एस गुज्याल, सीवीओ डॉ आर एस नितवाल, सीओ श्रीधर बडोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/t5WjDgAA