[saharanpur] - जिले में 48 हेक्टेयर में होगी औषधीय खेती
सहारनपुर। राज्य आयुष मिशन के तहत जनपद में वर्ष 2018-19 में 48 हेक्टेयर क्षेत्रफल में औषधीय फसलों की खेेती के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इसमें एलोवेरा, अश्वगंधा, तुलसी, सर्पगंधा और सतावर आदि औषधीय फसलें शामिल हैं।
औषधीय खेती को जनपद में बढ़ावा देने के लिए राज्य आयुष मिशन के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा। जनपद को 48 हेक्टेयर रकबे में औषधीय फसल की खेती करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें एलोवेरा, अश्वगंधा, तुलसी, सर्पगंधा और सतावर की खेती शामिल हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसानों को एलोवेरा पर 18670 रुपये प्रति हेक्टेयर, अश्वगंधा पर 10980 रुपये प्रति हेक्टेयर, तुलसी पर 13180 रुपये प्रति हेक्टेयर, सतावर पर 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर और सर्पगंधा पर 45750 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/c3u57AAA