[saharanpur] - युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप
बड़गांव (सहारनपुर)। दादी के घर सोने के लिए जाते समय किशोरी का तीन युवकों ने रास्ते से अपहरण कर लिया और खेत में ले जाकर रातभर उसके साथ गैंगरेप किया। सोमवार सुबह किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और आपबीती सुनाई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।
बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने थाना पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 वर्षीय लड़की रविवार की रात लगभग दस बजे घर से पड़ोस में रहने वाली अपनी दादी के घर सोने के लिए जा रही थी। उसी समय इसी गांव के मंसूर पुत्र शान इलाही, सावेज पुत्र असलम तथा जाकिर निवासी गांव हर्रा खिवाई सरूरपुर मेरठ ने किशोरी का रास्ते से अपहरण कर लिया। आरोप है कि खेत में ले जाकर तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवकों की हैवानियत पूरी रात चलती रही। सोमवार सुबह पीड़िता बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिवार के लोगों के पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IRufzAAA