[samastipur] - आरती देवी को मिला समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख का ताज
प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी एक वोट से हुईं पराजित
36 में से 35 पंसस ने लिया मतदान में हिस्सा
समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड पंचायत समिति के प्रमुख का ताज आरती देवी को मिला़ वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक वोट से पराजित कर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई़ बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि पंचायत समिति के 36 सदस्यों में हरपुर एलौथ के एक पंसस की मृत्यु हो चुकी है़ इस कारण कुल 35 पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया़ आज हुई वोटिंग में 35 में से 18 वोट पंचायत समिति सदस्य आरती देवी को मिला़ वहीं 17 वोट पंचायत समिति सदस्य आरती देवी को मिला़ इस तरह एक वोट से आरती देवी प्रखंड प्रमुख चुन ली गई़ प्रमुख के चुनाव को लेकर समस्तीपुर प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी़ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी़ चुनाव की देखरेख के लिये प्रेक्षक की भी तैनात किये गये थे़...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ddujfAAA