[saran] - पहले तीन साल की बच्ची को खिलाया सल्फास और फिर... पढ़े पूरा मामला
छपरा : जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में पति की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने बच्ची के साथ विषपान कर लिया. परिजन और आसपास के लोग दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. जबकि, बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव निवासी संजय की पत्नी रिंकू देवी परिवार की आर्थिक संकट से तंग आकर तीन वर्षीय पुत्री सविता कुमारी के साथ विष पान कर लिया. अगल-बगल के लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गयी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/F-MzWAAA