[saran] - सारण : दुकानदार पर फेंका तेजाब पोखरे में कूद बचायी जान
दाउदपुर (सारण) : कोहड़ा बाजार पर रविवार की मध्य रात्रि दुकान के सामने मच्छरदानी में सोये एक दुकानदार पर अपराधियों ने तेजाब से हमला कर दिया. इससे झुलसे दुकानदार ने शरीर में जलन होते ही भागकर पास में एक पोखरे में छलांग लगा दी और शोर मचाने लगा. जख्मी व्यक्ति की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की नींद खुली. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गये. घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है.
तेजाब से जख्मी व्यक्ति सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव का रहने वाला तारकेश्वर गिरि-50 हैं जो दो दशक से कोहड़ा बाजार पर एक किराये की दुकान में खैनी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता हैं. क्षेत्रवासियों के अनुसार उसका दूर-दूर तक किसी से कोई विवाद नहीं था. तारकेश्वर एक सरल स्वभाव का व्यवसायी है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ggc2EQAA