[satna] - शराब के नशे में चूर दो दोस्तों को नदी में डुबाया, फिर बनाई मनगढ़ंत कहानी, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ साथी अपने ही दोस्त को नदी में ढकेल रहे है। बताया जाता है कि 5 से 6 दोस्त शराब के नशे में सतना शहर के समीप जिगनहट नदी धूमने गए थे। जहां शराब का नशा ऐसा चढ़ा की दोस्त ही दोस्त पर हैवान बनकर टूट पड़े। उन्हीं दो दोस्तों को नदी में जानबूझकर डुबाया गया जिनको तैरना नहीं आता था। कुछ देर बाद दो युवकों की नदी में डूबने से शहर में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचना दी गई। दोस्तों की मौत के बाद बचे लोगों ने पुलिस से नहाते समय हादसे की कहानी बताई। जिगनहट घाट में हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई जिंदगियां लापरवाही और मस्ती की भेंट चढ़ चुकी है। लेकिन इस बार हादसे से हुई मौत की कहानी से पर्दा उठ गया। ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हुआ था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xFTvywEA