[sawai-madhopur] - जयकारों के साथ सांवलिया सेठ की पदयात्रा हुई रवाना
सवाईमाधोपुर. शहर नीम चौकी स्थित गोपाल मंदिर से सोमवार को सांवलिया सेठ की 14वीं पैदल यात्रा रवाना हुई। मुख्य अतिथि सैनी समाज जिला अध्यक्ष कमलेश बारवाल ने ध्वज की पूजा-अर्चना कर सांवरिया सेठ की आरती की। पैदल यात्रा शहर के मुख्य बाजार, खींची राजा की छतरी, खण्डार रोड होते हुए सांवलिया सेठ के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा में समाज के युवाओं, महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया। यात्रा समिति अध्यक्ष रामजीलाल, उपाध्यक्ष हरगोविंद, कोषाध्यक्ष रामकल्याण आदि मौजूद थे।
डिग्गी कल्याणजी की पैदल यात्रा आज से
खंडार(नायपुर). कस्बे में डिग्गी कल्याण की 16वीं पैदल यात्रा मंगलवार सुबह से झंडा पूजन कर रवाना होगी। आयोजन से जुड़े रघुवीर जागीर, गोविंद परित्या आदि ने बताया कि यात्रा की शुरुआत पंचायत समिति प्रधान मनोरमा शुक्ला करेंगी। यात्रा सुबह 8 बजे से श्रीजी मंदिर से झंडा पूजन कर रवाना होगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/d4I5IwAA