[sawai-madhopur] - प्रतियोगिता में दिखाया दमखम,'साफ नीयत सही विकास-देश का बढ़ता जाता विश्वास कार्यक्रम कल
सवाईमाधोपुर. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के तत्वावधान में भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देने के लिए 'साफ नीयत सही विकास-देश का बढ़ता जाता विश्वासÓ के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे नींदडदा के अटल सेवा केन्द्र पर जनजागरूकता कार्यक्रम होगा। अभियान के तहत सोमवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया।
क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने बताया कि आयोजन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के साथ भारतीय डाक विभाग, लीड बैंक, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत अपनी स्टालें लगाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ पंजीकरण कर ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BJUT5QAA