[sehore] - मरीजों को करना पड़ रहा इंतजार
सीहोर. मौसम में चल रहे उथल पुथल और बारिश के चलते मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है।लोग उल्टी, दस्त, बुखार, सर्दी जुकाम सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां उनको इलाज कराना किसी संकट से कम नहीं है। अस्पताल मेंकाफी देर तक कतार में खड़ा होकर इंतजार करना पड़ रहा है।नंबर आने के बाद ही इलाज संभव हो रहा है।ओपीडी एक हजार तक पहुंच गई।
बारिश के साथ कई तरह की मौसमी बीमारियां भी चलकर आ जाती हैं।जिनकी गिरफ्त में इस समय लोग आने लगे हैं।इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता हैकि कुछ समय पहले तक कम मरीज दिखने वाले जिला अस्पताल में इस समय उनका तांता लगा हुआ है।सोमवार को अस्पताल में इलाज कराने आएं मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली।मरीज डॉक्टर के कक्ष के बाहर कतार लगाकर खड़े हुए थे।कोई दर्द से कराह रहा था तो कोई फर्श पर बैठकर इंतजार कर रहा था।यह स्थिति सुबह से शाम तक बनी रही।भीड़ के चलते मरीजों को समय पर इलाज भी नहीं मिल सका।इससे उनको काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VVdKHQAA