[shahdol] - ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई में समझौते से श्रमिक नाराज, स्थाई करने कर रहे मांग
ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई में समझौते से श्रमिक नाराज, स्थाई करने कर रहे मांग
शहडोल. ओपीएम प्रबंधन के साथ 11 अगस्त को हुए श्रमिक विरोधी समझौते के खिलाफ मजदूर लामबंद हो गए है। जिसको देखते हुए श्रमिक नेताओं ने मजदूरों के हित में दुबारा समझौता करने की मांग कर रहे है। इसके लिए मजदूरो ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विसाहूलाल सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें ३१ सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है।
पत्र में लिखा गया है कि कि संघ द्वारा मेसर्स ओपीएम लिमिटेड में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए मॉंग-पत्र ६ जून को 2017 को दिया गया था। संघ को 70 प्रतिशत श्रमिकों का समर्थन हासिल है। जिसमे 800 से 900 श्रमिकों के हस्ताक्षरित है। लेकिन ओपीएम प्रबंधन ने 11अगस्त 2018 को ऐसे प्रतिनिधि संघ व पंजीकृत श्रम संघो से मजदूर विरोधी समझौता कर लिया गया जिससे ठेका श्रमिकं में असंतोष है । जबकि पूर्व में कई समझौते में संघ शामिल होकर श्रमिकों के हितों का संरक्षण किया है। मजदूर संघ की मांगों पर ३२ विंदु शामिल किए गए है। जिसमें...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/v72iXgAA