[shahjahanpur] - महिला को हुई प्रसव पीड़ा, रोकी गई पद्मावत एक्सप्रेस
महिला को हुई प्रसव पीड़ा, रोकी गई पद्मावत एक्सप्रेस
प्लेटफार्म पर दिया बेटे को जन्म, दिल्ली से अमेठी जा रही थी महिला
रोजा(शाहजहांपुर)। दिल्ली से अमेठी जा रही पद्मावत एक्सप्रेस रविवार रात अचानक चेनपुलिंग कर रोक दी गई। इससे जीआरपी में हड़कंप मच गया। टीम ने जनरल कोच चेक किया तो उसमें प्रसव पीड़ा से महिला बिलख रही थी। उसे तत्काल ट्रेन से उतारा गया। तभी उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद डॉक्टर टीम की देखरेख में जच्चा बच्चा को जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया।
अमेठी के शुक्ला बाजार क्षेत्र के गांव जामपुरवा निवासी आशीष दिल्ली में काम करता है। उसकी पत्नी नीतू गर्भ से थी, वह उसको छोड़ने पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार रात अमेठी जा रहा था। बरेली से ट्रेन शाहजहांपुर की ओर निकली, तभी नीतू को प्रसव पीड़ा होने लगी। शाहजहांपुर से रोजा की ओर बढने पर नीतू को असहनीय पीड़ा होने लगी। रात करीब 1:45 बजे ट्रेन जब रोजा पहुंची तो चेन पुलिंग करके ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोक लिया गया। ट्रेन रुकते ही जीआरपी चौकी प्रभारी बलजीत सिंह यादव टीम के साथ ट्रेन के पास पहुंचे तो देखा कि जनरल कोच में एक महिला प्रसव पीड़ा से बिलख रही थी। इस पर उसे जैसे ही ट्रेन से उतारा गया, तभी प्लेटफार्म पर ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। सूचना पर डॉक्टर संजय राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टर टीम की देखरेख के बाद उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां जच्चा बच्चा दोनों की हालत ठीक बताई गई है। नीतू के दो बेटियां छह वर्ष की निधि और दो वर्ष की खुशबू हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vNk1cgAA