[shajapur] - मिला न्याय : लुटेरों को बिताने पड़ेंगे जिंदगी के १० साल यहां
शाजापुर. डेढ़ वर्ष पूर्व भट्ट मोहल्ला निवासी व्यापारी के यहां लाखों रुपए की लूट को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमा जयंत मित्तल ने 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास व जुर्माने से दंडित किया है।
मीडिया प्रभारी अजय शंकर एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीना ने बताया कि 28 नवंबर 2016 की रात 10 बजे भट्ट मोहल्ला निवासी फरियादी राजीव दुबे अपने घर पर आए। घर पर अकेली अपनी मां को देखने के लिए उनके कमरे में जाने लगे। उन्हें एक व्यक्ति शाल ओढ़े दिखा, जिसपर दुबे चिल्लाए तो दो लुटेरे उनकी माता जी के कमरे से आए और चाकू अड़ाकर फरियादी को कमरे में ले गए और अलमारी की चाबी मांगकर अलमारी में रखे 1 लाख रुपए नगद एवं चांदी की कड़ी एवं आंवले जोड़ निकाल लिए और जाते-जाते फरियादी से झूमाझटकी कर पहनी हुई तीन सोने की चेन तोड़कर ले गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZJ0-TQAA