[shajapur] - राखी मनाने के बाद भाई के साथ लौट रही थी ससुराल, तभी हो गया हादसा...
शाजापुर. रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने माइके आई बहन पर्व मनाने के बाद अपनी बेटी और भाई के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रही थी। तभी सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
आमने-सामने जोरदार भिड़ंत
मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभग ग्राम सनकोटा के पास हाइवे पर कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दुपाड़ा निवासी तेजकरण पिता कैलाशचंद (24) रक्षाबंधन पर्व मनाने आई अपनी बहन मायाबाई पति गोवर्धन (40) और भांजी सपना (20) को छोडऩे बाइक से ग्राम दुपाड़ा से उज्जैन के पास ग्राम दताना छोडऩे जा रहा था। तभी ग्राम सनकोटा के समीप देवास की ओर से आ रही कार से टक्कर हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YPC1IAAA