[shamli] - लगातार 3 दिन शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी करेंगे कार्य बहिष्कार
शामली।
जनपद में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के आह्वान पर 29 अगस्त से तीन दिन तक कार्य बहिष्कार करेंगे। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की सोमवार को नगर पालिका में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने बताया कि पेंशन बहाली मंच लखनऊ के निर्देशानुसार सभी शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी तीन दिन तक कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसमें 29, 30 व 31 अगस्त को सभी अपने-अपने तैनाती स्थल पर धरना देंगे। इसके बाद भी मांग पूरी न होने पर सभी कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए कूच करेंगे। इस दौरान संयोजक इसरार खान व मंत्री राजीव शर्मा भी मौजूद रहा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/eFyHvAAA