[sheopur] - बायपास को लेकर नपा प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे पार्षद
श्योपुर. शहर की महत्वाकांक्षी मांग बायपास रोड के निर्माण की मांग को लेकर नगरपालिका के कुछ पार्षद सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। हालांकि दो दिन पूर्व वार्ड तीन के पार्षद विशाल सोनी द्वारा दी गई धरने की चेतावनी के बाद रविवार को नपा ने बायपास पर खुदाई शुरू करा दी, लेकिन पार्षदों का कहना है कि ये केवल दिखावा भर है, जब तक सही तरह से सडक़ का निर्माण शुरू नहीं होगा, तब तक हम नहीं हटेंगे। वहीं सीएमओ के अश्वासन के बाद देर शाम धरना समाप्त कर दिया गया।
विशेष बात यह है कि पार्षद सोनी के आह्वान पर कांग्रेस और भाजपा के कुछ अन्य पार्षदों ने भी धरने को समर्थन दिया और कुछ पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि तो धरने पर बैठे भी। उल्लेखनीय है कि शहर के लगभग ढाई किलोमीटर के बायपास निर्माण को लेकर टेंडर होने और वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी निर्माण नहीं हो रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sSRbmwAA