[shimla] - एमवीआई और ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मोटर व्हीकल निरीक्षक के एक पद को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने सितंबर 2017 को इस पद को भरने के लिए आवेदन मांगे थे।
इसके बाद आयोग ने पोस्ट कोड 594 के तहत मोटर व्हीकल निरीक्षक के पद को भरने के लिए 29 मई 2018 को छंटनी परीक्षा और 13 अगस्त को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।
मेरिट के आधार पर रोलनंबर 594000099 जतिन मेहता का चयन इस पद के लिए हुआ है। आयोग ने पोस्ट कोड 487 के तहत ड्राफ्ट्समैन की एक पद के लिए मई 2016 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 10 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/k9fOcQAA