[shimla] - सूरज लॉकअप हत्याकांड : सीआईडी ने 48 लोगों के खिलाफ पेश किया चालान
सूरज लॉकअप हत्याकांड के बाद जुलाई 2017 में कोटखाई थाने में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में जांच करने वाली सीआईडी ने 48 लोगों के खिलाफ 3 जुलाई को स्थानीय कोर्ट में चालान पेश किया है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में दी गई। जवाब में बताया गया है कि आगजनी की वजह से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
जिसके बाद 19 जुलाई को 2017 को ठियोग थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 332, 427 और 3 पीडीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और बाद में मामले की जांच पुलिस से सीआईडी को दे दी गई। अब सीआईडी ने चालान पेश किया है जो न्यायालय में विचाराधीन है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wtFtngAA