[shimla] - 1 करोड़ 90 लाख से अधिक दाम में खरीद ली इलेक्ट्रिक बस, विस में उठा मामला
पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में परिवहन निगम ने 1,90,99,999 रुपये में प्रति इलेक्ट्रिक बस की खरीदारी की। बीते 3 वर्ष निगम की ओर से निविदाएं आमंत्रित की र्गइं। इसमें दो कंपनियों ने भाग लिया।
एक मैसर्ज अशोका और दूसरी मैसर्ज गोल्डस्टोन इंफराटैक लि. शामिल हैं। गोल्ड स्टोन कंपनी के टेंडर का रेट कम था, इसके चलते उनसे बसें खरीदी गईं। इतनी मंहगी बसें खरीदने पर निगम प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है।
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर पहले भी कह चुके हैं कि पूर्व सरकार ने मंहगे दामों में बसों की खरीदारी की हैं। सोमवार को नगरोटा के विधायक अरुण कुमार ने विधानसभा में यह सवाल लगाया था, इस सवाल पर चर्चा नहीं हुई लेकिन लिखित में परिवहन...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lSktCAAA