[shimla] - 4000 करोड़ की परियोजना के समझौता ज्ञापन पर सीएम जयराम ने किए हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में ऊपरी यमुना जलाशय में 4000 करोड़ से निर्मित होने वाली बहुउद्देशीय परियोजना लखवार के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
लखवार बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट के लिए यमुना नदी पर 330 मिलियन क्यूबिक मीटर का जीवंत भंडारण और 330 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले 204 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण किया जाएगा। परियोजना से 79 मिलियन क्यूबिक मीटर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति होगी।
यह छह राज्यों में पानी की कमी से निजात दिलाने में मददगार होगी। इससे गैर मानसून के दौरान यमुना नदी के प्रवाह में 65 प्रतिशत की वृद्धि और 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र सिंचाई के तहत आएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DvZAEAAA