[shivpuri] - VIDEO : भाई-बहन को मारी टक्कर, अपहरण का किया प्रयास, पुलिस का जवाब सुन परिजन हुए दंग...
शिवपुरी । सुभाषपुरा थानांतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में बाइक सवार भाई-बहन को कार से टक्कर मार कर घायल करने के बाद गांव के ही पांच युवकों ने दिनदहाड़े उनके अपहरण का प्रयास किया। सड़क पर फर्राटे भरती कार में युवती की चीख पुकार सुनकर हाईवे पर ही दौड़ रहे दो अन्य वाहनों ने उक्त कार का पीछा किया और उसके आगे गाड़ी लगा दी। इसके बाद आरोपी युवक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस इस मामले को सिर्फ एक साधारण एक्सीडेंट बता रही है ।
घटना में घायल हुई छात्रा सुरभि (२३) पुत्री परमाल सिंह धाकड़ के अनुसार वह अपने भाई देवेन्द्र (२५) पुत्र परमाल सिंह धाकड़ के साथ बाइक पर खेत पर पुआ चढ़ाने के लिए जा रही थी। रास्ते में सामने से ही गांव की एक कार आई और उसने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। इसके बाद कार में से गांव के ही रहने वाले मुकेश पुत्र कमलू कुशवाह, छोटू पुत्र राजू कुशवाह, विक्रम व भूपसिंह पुत्र विमल कुशवाह, एक नर्स का बेटा दीपक निकला। बकौल छात्रा सुरभि पांचों ने उन्हें उठाकर कार में बैठा लिया और हाइवे की तरफ भागने लगे। इस दौरान वह चीखती रही, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/x_uQGwAA