[siddharthnagar] - संदिग्धों से की पूछताछ, चेतावनी देकर छोड़ा-
एंटी रोमियो स्क्वॉड ने स्कूल कॉलेजों के आसपास चेकिंग की
सिद्धार्थनगर। एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम सोमवार को बांसी व शोहरतगढ़ कस्बे के विद्यालयों के आसपास चेकिंग कर 12 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा। सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया और दोबारा दिखाई देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
एंटी रोमिया स्क्वाड टीम प्रभारी संध्यारानी तिवारी के नेतृत्व वाली टीम ने सोमवार को बांसी के भीड़भाड़ वाले स्थानों, रतनसेन व तिलक इंटर कॉलेज के गेट के आसपास चेकिंग की। गेट के आसपास संदिग्ध दिखने वाले संदिग्धों से बुलाकर पूछताछ की। पहचान पत्र देखे और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया कि अगर दोबारा विद्यालय के आसपास दिखाई पड़े तो कड़ी कार्रवाई होगी। दोपहर दो बजे टीम शोहरतगढ़ पहुंची। टीम ने शिवपति इंटर व डिग्री कॉलेज के आसपास चेकिंग की। टीम प्रभारी ने बताया कि 12 से अधिक संदिग्धों को पकड़कर समझाया गया और पूछताछ करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। टीम में महिला आरक्षी अमिता पटेल, रामबिलास, दिनेश तिवारी आदि शामिल रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fBhJOgAA