[sikar] - ख्वाजा सिद्दीकी के उर्स में उमड़े जायरीन
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शहर स्थित मोहल्ला नारवान में आस्ताना आलिया मुफ्ती -ए- शरीयत शाहे विलायत ख्वाजा गुल मुहम्मद सिद्दीकी अलचिश्ती का (104 वां) उर्स दरगाह के मुतवल्ली व सज्जादा नशीन पीर मौलाना हाफिज मन्जूर सिद्दीकी के सानिध्य में मनाया गया। उर्स की शुरुआत सुबह कुरआनख्वानी से हुई। जिसमें काफी संख्या में जायरीन पहुंचे। असर की नमाज के बाद हजरत खलील शाह बाबा की दरगाह से जुलूस-ए-चादर रवाना हुआ। अकीदत मंद चादर शरीफ के साथ नारा-ए-तकबीर व नात शरीफ पढ़ते हुए दरगाह में पहुंचे। दरूद शरीफ का विर्द करते हुए ख्वाजा गुल मुहम्मद सिद्दीकी अल चिश्ती की मजार-ए-अक्दस पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KWF3GgAA