[singhbhum-east] - निर्माणाधीन अस्पताल का दरवाजा चोरी कर ले जा रहे युवक को
ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, ग्रामसभा में लौटाने की शर्त पर छोड़ा
लगातार खिड़की व दरवाजा हो रही चोरी
तीन युवकों को देख ग्रामीणों ने दौड़ाया, एक पकड़ाया
गांव में हुई बैठक में युवक ने खिड़की-दरवाजा लौटाने पर सहमति जतायी
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत में सिकराबासा जाने वाली सड़क किनारे वर्षों से निर्माणाधीन प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा उखाड़ कर ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया. इस दौरान दो चोर फरार हो गये, जबकि दारीसाई निवासी दिनेश सबर के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वह डेढ़ माह से ज्वालभांगा के धनपति मुर्मू का बैल चराने का काम कर रहा है.
ग्रामीणों के पूछने पर उसने चोरी में शामिल ज्वालभांगा के अजय मुर्मू और राजेश मुर्मू का नाम लिया. दरअसल अस्पताल भवन से दरवाजे-खड़कियां, चौखट की लगातार चोरी हो रही है. सोमवार को अस्पताल भवन के पास ग्रामीणों ने घंटों बैठक की. इसमें दिनेश सबर और अजय मुर्मू व राजेश मुर्मू को बुलाया गया. उनके पास से दरवाजा उखाड़ने के सावल, रड ग्रामीणों ने बरामद किया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/g6cE5AAA