[singhbhum-west] - असामाजिक तत्वों का नहीं होता कोई धर्म
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए शहरवासियो ने दिखाई एकजुटता
युवाओं ने रात्रि प्रहरा देने का लिया निर्णय
धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर बनी सहमति
चक्रधरपुर : पिछले छह माह से लगभग 20 मंदिर व एक गिरजाघर में चोरी व गंदा करने की घटना को लेकर चक्रधरपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद सभी धर्म के लोगों ने मंदिर, मसजिद, गुरुद्वारा व गिरजाघर की सुरक्षा को लेकर एकजुटता की बात कही. प्रत्येक वार्ड के युवाओं ने रात्रि प्रहरा देने का निर्णय लिया. धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमति बनी. इस अवसर पर बीडीओ राम नारायण सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, थाना प्रभारी अंजनी कुमार, लाल गिरजा के फादर पीएच पुरती, फादर जोनी पी देवश्या समेत अन्य मौजूद थे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/37FALAAA