[singhbhum-west] - बालगृह में खुला देश का पहला डिजिटल स्मार्ट क्लास
अब बच्चे डिजिटल क्लास के माध्यम से 12वीं तक पढ़ाई कर सकेंगे
चाईबासा : भारतीय किसान संघ की ओर से संचालित बालगृह (बलकुंज) में देश का पहला डिजिटल स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी है. इसका उद्घाटन सोमवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल व भारतीय किसान संघ के निदेशक सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नेशनल को-आर्डिनेशन एंड एक्शन ग्रुप फॉर इंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन ने किया. उपायुक्त ने कहा कि बालगृह के बच्चे अब डिजिटल क्लास के माध्यम से 12वीं तक पढ़ाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं भी कभी-कभी बालकुंज में आकर बच्चों को पढ़ाउंगा. मौके पर बालकुंज परिसर में पौधरोपण किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने कहा कि बालकुंज को राज्य का मॉडल बालगृह बनाया जा रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oYxUqQAA