[singhbhum-west] - लोटापहाड़ में एक घंटे ब्लॉक में फंसी रही इस्पात एक्सप्रेस
चक्रधरपुर : हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थिति चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़-चक्रधरपुर डाउन रेल लाइन में तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया. सुबह 11.05 बजे से दोपहर 2.05 बजे तक ब्लॉक के कारण डाउन लाइन में रेल परिचालन नहीं कराया गया. इस दौरान डाउन रेल लाइन से आ रही टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन ब्लॉक में फंस गयी. करीब एक घंटे तक लोटापहाड़ में ट्रेन रुकी रही. जिससे यह ट्रेन दोपहर 1.17 बजे की बजाय 2.30 बजे चक्रधरपुर पहुंची. एक घंटे विलंब से ट्रेन चक्रधरपुर पहुंची. जिससे समय पर गंतव्य पर पहुंच नहीं पाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Lufy-QAA