[singhbhum-west] - सुरक्षा की अनदेखी कर रेलवे ट्रैक पार करते है कुली
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में कुली रेल नियमों का उल्लंघन कर सुरक्षा की अनदेखी कर रहे है. चक्रधरपुर के प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन कुली प्लेटफॉर्म दो से एक पर पार्सल को रेल लाइन से लेकर गुजरते हैं. जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसके बावजूद रेल नियम का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. रेलवे के वाणिज्य विभाग ने गाड़ियों का पार्सल लाने के लिए प्लेटफॉर्म पर स्लोपिंग का निर्माण कराया है. ताकि कुलियों को पार्सल लाने में परेशानी नहीं हो और वे रेल लाइन का सहारा नहीं लें. इसके बावजूद कुली जोखिम उठा रहे हैं.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5bshXAAA