[singrauli] - स्कूल से आते जाते होती थी छेड़खानी, शोहदों से तंग 10वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल
सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र के पोड़ी बरगवां निवासी एक छात्रा को पिछले एक महीने से दो युवक राह चलते छेडख़ानी कर रहे हैं एवं जबरन अबैध संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। छात्रा ने इस मामले की शिकायत गोनर्रा चौकी एवं बरगवां थाने में की है लेकिन पुलिस ने छेडख़ानी एवं परेशान करने वाले युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद सोमवार को छात्रा अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
छात्रा के मुताबिक वह हायर सेकंडरी स्कूल पोड़ी बरगवां में १०वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। इस वर्ष जुलाई महीने से दो युवक उसे आए दिन परेशान कर रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QSq1AgAA