[sirohi] - कार्यशाला में बोले वक्ता: सरकारी काम में हिंदी के उपयोग के ठोस प्रयास जरूरी
माउंट आबू. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आंतरिक सुरक्षा अकादमी में पांच दिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सदस्य कार्यालयों व अकादमी महानिरीक्षक केएस भंडारी ने किया।
निरीक्षक, हिंदी अनुवादक कमलेश कुमार ने कहा कि हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करने के बावजूद सरकारी कामकाज में पूरी तरह से कार्यान्वयन करने को और ठोस प्रयासों की जरूरत है। हिंदी के गिरते स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुसार दृढ़ मनोबल के साथ कारगर तरीके से कार्य करना चाहिए। कार्यशाला के आयोजन पर प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 4 सितम्बर को सत्रांत परीक्षा में विजयी कार्मिकों को हिंदी दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6rDCmgAA