[sirsa] - शराब पीकर लोगों को गालियां देने वाले दो युवक गिरफ्तार
शराब पीकर लोगों को गालियां देेने वाले दो युवक गिरफ्तार
सिरसा। शराब पीकर राहगीरों को गालियां देना दो युवकों को महंगा साबित हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। घटनाक्रम के अनुसार रविवार की शाम मोडी निवासी कुलदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह गोरीवाला चौक पर शराब पीकर राहगीरों को गालियां दे रहे थे। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर एएसआई विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक उनसे भी शराब पीने को कहने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी उमेद सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/G2-v1QAA