[sitamarhi] - टाइगर मोबाइल के दो जवानों को पीटा
घटना नगर थाना क्षेत्र के भिसा
गांव के समीप की
ड्यूटी समाप्ति के बाद कर रहे
थे गोरखधंधे
ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख
एक जवान हुआ फरार
मारपीट में एक जवान का
पिस्टल हुआ गायब
सीतामढ़ी/डुमरा : नगर थाना व व्यवहार न्यायालय में प्रतिनियुक्त पैंथर मोबाइल के तीन जवानों को रविवार की रात ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख कर शिब्बू नामक एक जवान ने भाग कर अपनी जान बचायी. वहीं नगर थाना में तैनात दो जवान अभिजित व प्रवीण ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. जिसे ग्रामीणों ने जम कर धुनने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान अभिजित नामक एक जवान का लोडेड पिस्टल गायब हो गया. हालांकि सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ने झाड़ी से पिस्टल बरामद कर ली....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8ymIEAAA