[sitamarhi] - बकाया मांगने पर जख्मी किया, प्राथमिकी
बेला : थाना क्षेत्र के बाड़ा निवासी बानो खातुन के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ग्रामीण मो हलीम उर्फ मंगला, मुन्नी खातुन, रवानी खातुन, सबानी खातुन समेत अन्य को आरोपित किया है. कहा है कि मो हलीम के यहां उसका 30 हजार बकाया था. मांगने पर उक्त आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OHVbtQAA