[sitapur] - ओपीडी में चिकित्सक से मारपीट
भड़के सीएचसी कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर किया प्रदर्शन
बिसवां (सीतापुर)। सीएचसी में एक शख्स ने ओपीडी में मरीज देख रहे चिकित्सक से मारपीट की। उसने ओपीडी का रजिस्टर फाड़ते हुए खूब बवाल किया। अस्पताल कर्मी जब तक कुछ समझ पाते हंगामा करने वाला शख्स भाग निकला। डॉक्टर से मारपीट पर भड़के अस्पताल कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हालांकि पीड़ित डॉक्टर के कोतवाली में तहरीर देने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी गईं। पुलिस ने केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की बात कही है। नगर के गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. सुमित मेहरोत्रा सोमवार को ओपीडी में मरीज देख रहे थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VTobWAAA