[sitapur] - कार ने बाइक में मारी ठोकर, देवर की मौत, भाभी जख्मी
भाई की सुसराल से भाभी संग वापस आ रहा था युवक
महमूदाबाद (सीतापुर)। सदरपुर थाना इलाके के कंचनपुर के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी। इस हादसे में देवर ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि भाभी घायल हो गई। युवक अपनी भाभी के संग भाई की सुसराल से वापस घर आ रहा था।
सदरपुर थाना क्षेत्र के सुखांवा खुर्द निवासी शिवम पुत्र हरेराम अपने बड़े भाई मनीष की ससुराल से अपनी भाभी के साथ बाइक से वापस घर आ रहा था। रास्ते में महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर सदरपुर के कंचनपुर के निकट बिसवां की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टकरा गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4o6nGQAA