[sitapur] - दीवारें ढहने से महिला की मौत, सात जख्मी
बारिश के दौरान संदना, लहरपुर, रेउसा, सकरन इलाके में हुए हादसे
सीतापुर। जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में बारिश के कारण कच्ची दीवारें व मकान ढहने से एक विवाहिता की मौत हो गई जबकि एक वृद्धा समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है। इन हादसों में पांच मवेशियों की जान भी चली गई है।
हादसों के बाद प्रशासनिक अमले ने मौके का जायजा लेकर मुआवजा दिलाने की कवायद शुरू कर दी है। संदना प्रतिनिधि के अनुसार, इलाकाई थाना क्षेत्र के ख्योकर गांव में रहने वाले पंचम की पुत्री नन्ही (39) पत्नी रामस्वरूप निवासी उचौलिया थाना मिश्रिख रक्षाबंधन पर मायके आई थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QvRO3wAA