[sonebhadra] - अनियंत्रित विस्फोट का लगाया आरोप
ओबरा । ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण में लगाई जा रही सी परियोजना के समतलीकरण कार्य में पत्थर तोड़ने के लिए किए जा रहे विस्फोट का लोगों ने विरोध किया है। सोमवार की दोपहर वीआईपी रोड के समीप सेक्टर पांच में समतलीकरण कार्य के दौरान हुए विस्फोट के दौरान वीआईपी रोड के निवासियों ने अनियंत्रित ब्लास्टिंग का आरोप लगाते हुए विरोध किया। आरोप है कि कार्यदायी कंपनी द्वारा अनियंत्रित विस्फोट कर पत्थर तोड़ा जा रहा है जिससे लोगों के घरों में कंपन हो रहा है। विरोध कर रहे लोगों ने मुख्य महाप्रबंधक को इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि इसके पूर्व वीआईपी रोड स्थित मस्जिद में अनियंत्रित विस्फोट से दरार आने का आरोप इंतेजामिया कमेटी लगा चुकी है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oC7EAwAA