[sonebhadra] - ऑटो पलटी, युवक की मौत, सात घायल
सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के कम्हारडीह गांव के समीप ओवरटेक करने की चक्कर में दो आटो में टक्कर हो गई। एक आटो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में अर्जुन (18) की मौत हो गई। जबकि किशोरी समेत सात लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने तीन घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना पर घायलों और मृतक के घरवाले अस्पताल पहुंच गए। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो जाने की वजह से कुछ देर के लिए वन वे हो गया था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AFB8oQAA