[sonebhadra] - ठेका मजदूरों के बकाएं वेतन भुगतान की मांग
सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना में छह माह से ठेका मजदूरों के बकाए वेतन के तत्काल भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर यूपी वर्कर्स फ्रंट का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने ठेका मजदूरों की जीवन सुरक्षा के लिए उपकरण देने, खातों में न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने, वेतन पर्ची, हाजरी कार्ड, बोनस, ग्रेच्युटी समेत विधिक अधिकार देने, परियोजना में ईएसआई लागू करने और दुर्घटना में मृत परवेज की पत्नी को नौकरी देने की मांग प्रमुखता से की है। इसके अलावा ठेका मजदूरों के सवालों के हल के लिए उपश्रमायुक्त पिपरी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता कराने की मांग भी की गई है। प्रतिनिधिमंडल में छेदीलाल राजभर, महेंद्र प्रताप सिंह, मुरता के प्रधान डॉ. चंद्रदेव गोंड़ आदि शामिल रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/s4XYKQAA