[sonebhadra] - शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बनी साझा रणनीति
शक्तिनगर। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को चुनौती मानते हुए प्रशासन कमर कसना शुरू कर दिया है। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को यूपी व एमपी के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।
एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन समाभागर में हुई बैठक में संयुक्त रणनीति बनाकर चुनाव में खलल डालने वालों पर कार्रवाई के साथ बार्डर की गतिविधियों को साझा करने पर रजामंदी जताई गई। सिंगरौली (मप्र) के अधिकारियों ने सोनभद्र-मिर्जापुर जिलों से सटे मतदान केंद्रों की सूची सौंपते हुए यूपी के अफसरों से अपेक्षा किया कि चुनाव से पूर्व तैयारियों में स्थानीय प्रशासन व पुलिस अपेक्षित मदद करेगी। बैठक की अध्यक्षता सिंगरौली के डीएम अनुराग चौधरी ने किया। इस बैठक में सोनभद्र के डीएम अमित कुमार ङ्क्षसंह विशिष्ट तौर पर मौजूद रहे। विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष रूप से बिना किसी भय, डर के आयोजित कराने के लिए बार्डर पर स्थित मतदान केंद्रों के संबंध में गहन चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि निर्वाचन के समय हर असामाजिक गतिविधियों को साझा किया जाएगा और सटीक सूचना पर समीपी जिले के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करेंगे। बैठक के दौरान सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर ऋ जु बाफना, अपर कलेक्टर मिर्जापुर राजित राव प्रजापति सहित सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे, सोनभद्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह, मिर्जापुर के एएसपी अजीत कुमार सिंह मौजूद रहे। इसके अलावे दोनों प्रदेशों के सीमांचल क्षेत्रों के एसडीएम, आबकारी अधिकारी, खनिज अधिकारी व नजदीकी पुलिस थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Kl3f5QAA