[sultanpur] - ाइक सवार मां-बेटे को कार ने रौंदा
सड़क हादसे में व्यवसायी और महिला की मौत
सुल्तानपुर। बल्दीराय क्षेत्र में रविवार रात एक कार के पेड़ से टकरा जाने से हार्डवेयर व्यवसायी की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जयसिंहपुर क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की जान चली गई और उसका बेटा घायल हो गया।
बल्दीराय क्षेत्र के पूरे विंध्यादीन बहुरावां कस्बा के रहने वाले हार्डवेयर व्यवसायी रामसूरत (40) रविवार रात गांव के रवींद्र कुमार (19) पुत्र महंगू यादव और दिनेश कुमार (24) के साथ कार से एक निमंत्रण में जा रहे थे। पारा गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रामसूरत को मृत घोषित कर दिया। दिनेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। व्यवसायी की मौत पर सोमवार को बहुरावां बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रही।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-dO78AAA