[sultanpur] - ट्रेनीज जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सीआरपीएफ जवान का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
अमेठी। सीआरपीएफ ग्राउंड में बने हट में रविवार दोपहर एक प्रशिक्षणरत जवान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। एटा के नगलाससेव निवासी वीर बहादुर (22) पुत्र दाऊजी सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था।
मौजूदा समय में वीर बहादुर त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में ट्रेनिंग कर रहा था। रविवार दोपहर ट्रेनिंग ग्राउंड में बने हट में वीर बहादुर का शव फंदे से लटकता मिला। अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/L1OY_QAA