[tehri] - कृषि ऋण वसूली पर रोक लगाए सरकार
नई टिहरी। कोट क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रेखा पुंडीर ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर गरीब काश्तकारों से कृषि ऋण जबरन वसूूलने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब उन पर एकमुश्त ऋण राशि जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वर्ष 2013 की आपदा से काश्तकार अभी उभरे नहीं हैं। इस बार भी काफी बारिश और जगह-जगह भूधंसाव होने से कृषकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जंगली जानवर भी फसलों को चौपट कर रहे हैं, जिससे किसान ऋण चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से गरीब किसानों से कृषि ऋण की जबरन वसूली पर जल्द रोक लगाने की मांग की है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QuRbugAA