[tehri] - दक्षता निर्माण कार्यशाला शुरू
नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए विषयवार दक्षताओं के निर्माण को पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में इस वर्ष से एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें लागू की गई हैं। इन पाठ्यपुस्तकों से ही छात्रों के लिए विषयवार दक्षताओं का निर्धारण किया जाना है। साथ ही इन दक्षताओं पर आधारित आदर्श प्रश्नपत्र भी कार्यशाला में बनाए जाने हैं, जिससे छात्रों का मूल्यांकन सही तरीके से किया जा सके और उनकी दक्षता का पता लगाया जा सके। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डा. मनवीर सिंह नेगी, जितेंद्र राणा, विनोद पेटवाल, विजय जोशी, पूनम नेगी, बीना भट्ट, प्रमोद चमोली, अजयपाल नेगी, मंजूरानी शर्मा आदि मौजूद थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-Xd3VgAA