[tikamgarh] - चुनाव के पहले आएगा सुविधा एप, इस तरह चुनाव होंगे हाईटेक
टीकमगढ़.विधानसभा चुनावों में भी अब रैली और आमसभा के लिए पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर रैली और आमसभा करने की अनुमति राजनैतिक दलों को मिलेगी। चुनाव को हाईटेक करने और पक्षपात के आरोपों से बचने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा सुविधा एप लाया जा रहा है। इसके साथ ही आयोग के द्वारा आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह की शिकायत के समाधान के लिए घर बैठे ही ऑनलाईन शिकायत की जा सकेगी। शिकायत दर्ज कराने के लिए समाधान के नाम से बेबसाइट पर लिंक दी जाएगी।
जिला सूचना केन्द्र के सहायक मैनेजर अविनाश पाठक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के लिए सुविधा एप लांच किया जा रहा है। जिसमें किसी भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी के द्वारा अपनी आमसभा एवं रैली की अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकेगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WS9Z2AAA