[tonk] - video: मालपुरा कर्फ्यू में ढ़ील की बढ़ाई समय सीमा, आईजी व संभागीय आयुक्त ने शहर का जायजा लेकर लोगों से की मुलाकात
मालपुरा. शहर में कांवडिय़ों पर पथराव, सुभाष सर्किल के पास दुकानों में आगजनी, तिरंगा यात्रा से उपजे तनाव के बाद चार दिन पूर्व लगाए कर्फ्यू में सोमवार को प्रशासन ने सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चार घंटे की ढील दी।
वहीं मंगलवार को कर्फ्यू में ढील रेने के लिए देर शाम संभागीय आयुक्त लक्ष्मीनारायण मीणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त किशोर कुमार एवं आईजी बीजू जार्ज जोसफ, जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश दाधिच की मौजूदगी में दोनों समुदायों की बैठक हुई, जिसमें दोनों समुदायों ने शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की बात कही।
संभागीय आयुक्त अजमेर लक्ष्मीनारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज बीजू जार्ज जोसफ, जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश दाधिच ने ढील के दौरान पुलिस जाब्ते के साथ बस स्टैण्ड क्षेत्र, महावीर मार्ग, नवीन मण्डी सहित शहर के बाजारों में लोगों व महिलाओं से मुलाकात कर कर्फ्यू के हालातों के बारे में जानकारी लेते हुए क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सुझाव मांगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GvbPagAA