[udaipur] - राजस्थान में अब तक बरसों से उलझे मामलों को निपटाएगी ये समिति
उदयपुर. नगरीय विकास को लेकर यूआईटी में बरसों से कोर्ट-कचहरी में चल रहे और पेंच में फंसे मामलों को लेकर अब सरकार ने भी चिंता की है। राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी नगर विकास प्रन्यास में ऐसे मामलों के निस्तारण को लेकर एक समझौता समिति का गठन करने की अधिसूचना जारी की है। जोर दिया गया है कि प्रन्यास चेयरमैन की अध्यक्षता वाली ये समिति इन पुराने मामलों में रास्ता निकाल कर राजीनामा कराए ताकि उनका व सरकार का समय व धन बर्बाद नहीं हो।
राज्य के नगरीय विकास विभाग ने यूआईटी और पक्षकारों के बीच विवादों के निस्तारण के लिए समझौता समिति बनाने, उसके गठन एवं प्रक्रिया संबंधी निर्देश जारी कर दिए है। ये समिति प्रदेश की सभी यूआईटी में लागू होगी। ऐसे कई मामले है जो बरसों से कोर्ट-कचहरी में चल रहे है उनका निस्तारण इस समिति में रखकर करने का प्रयास किया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zej8ZAAA