[udham-singh-nagar] - जनसुनवाई दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं
50 से अधिक समस्याएं दर्ज की गई
रुद्रपुर। जनसुनवाई दिवस पर सीडीओ आलोक कुमार पांडेय और एडीएम जेसी कांडपाल ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। फरियादियों ने 50 से अधिक समस्याएं दर्ज कराईं।
सोमवार को कलक्ट्रेट में सीडीओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। फरियादियों ने पानी की निकासी, आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना, भूमि विवाद, अंत्योदय राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन लगाने की समस्याएं दर्ज कराई। वहां प्रमोद सिंह निवासी ग्राम जैतपुर घोसी काशीपुर नंबर चार भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सरकार द्वारा पट्टा स्वीकृत कराने, तरसेम सिंह निवासी देशीभुड़िया खटीमा ने विद्युत पोलों को भूमि से हटाने, अभिषेक त्यागी निवासी खेड़ा रुद्रपुर ने स्पीड ब्रेकर बनाने, शकुंतला यादव बाजपुर ने वार्ड नंबर11 में बरसाती पानी की निकासी, महेंद्र सिंह मोहल्ला जटवारा जसपुर ने अवैध निर्माण हटाने, सुरजीत सिह ग्राम प्रधान नजीमाबाद रुद्रपुर ने सड़क निर्माण, हरी सिंह निवासी ग्राम खटोला गदरपुर ने वर्ष 1995 में बंदोबस्ती प्रक्रिया में खुर्दबुर्द हुए खेत के सुधार कराने, हरविंदर सिह नानकमत्ता ने बिज्टी स्टेट हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाईटें ठीक कराने और अधूरी नालियों का निर्माण कराने की मांग की। वहां पर सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट, डीएसओ श्याम आर्य, सीईओ पीएन सिंह आदि थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jQ5SRAAA